Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPolice Action Against 31 Investigators for Neglecting Criminal Case Responsibilities in Madhepura

31 अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र में आपराधिक मामलों का प्रभार नहीं सौंपने वाले 31 अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्राथमिकी दर्ज की है। बार-बार रिमाइंडर दिए जाने के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
31 अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मधेपुरा। सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न आपराधिक मामलों का प्रभार नहीं सौंपने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में मामले में बडी कार्रवाई करते 31 अनुसंधानकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस द्वारा बार-बार रिमाइंडर दिए जाने के बावजूद अनुसंधनकर्ताओं द्वारा प्रभार नहीं सौंपा नहीं जा रहा था। इस कारण कारण कांड के अद्यतन स्थिति एवं कांड के निष्पादन की दिशा में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सदर थाना के कांड का प्रभार नहीं देने वाले 31 अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। बताया गया अनुसंधानकर्ता द्वारा लंबित मामले का प्रभार नहीं दिए जाने के कारण उनका निस्तारण नहीं हो रहा था। इस लापरवाही के कारण कार्रवाई की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें