Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराPickup Truck Overturns Due to Broken Drain Cover in Murli Ganj

नाली का प्लेट टूटने से प्लाई लोड पिकअप पलटी। बाल बाल बचे स्थानीय लोग।

नगर पंचायत वार्ड आठ-नौ के बीच से गुजरने वाली सड़क गाड़ोदिया गली में बने नाले का प्लेट टूटने से प्लाईवुड लोड पिकअप गाड़ी पलट गया। हालांकि किसी को कुछ

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 23 Nov 2024 01:47 AM
share Share

मुरलीगंज निज प्रतिनिधि नगर पंचायत वार्ड आठ-नौ के बीच से

गुजरने वाली सड़क गाड़ोदिया गली

में बने नाले का प्लेट टूटने से प्लाईवुड लोड पिकअप गाड़ी पलट गया। हालांकि किसी को कुछ नही हुआ। ट्रक पलटने की वजह से बड़ा हादसा होते टल गया। लेकिन पतली गली होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि इससे पूर्व भी उसी जगह पर प्लाईवुड लोड बड़े ट्रक पलटने से स्थानीय निवासी का आवासीय घर क्षतिग्रस्त हुआ था। देखा जाए तो यह कोई पहली घटना नही है। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गली के बीच में स्थित नाली की प्लेट अचानक टूट गई, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर नाले के बीच में जाकर फंस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली के उपर गुणवत्तापूर्ण प्लेट नही देने के कारण आए दिन यह घटना हो रहा है। इस ओर नगर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है।

कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने बताया कि फिलहाल उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। जिससे दुर्घटना को टाला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें