Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराPeople getting sick due to change in weather

मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों को डायरिया से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है। सदर अस्पताल में मंगलवार को भी डायरिया के चार मरीज भर्ती कराए गए। वहीं ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम और बुखार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 17 March 2020 10:36 PM
share Share

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों को डायरिया से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है। सदर अस्पताल में मंगलवार को भी डायरिया के चार मरीज भर्ती कराए गए। वहीं ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित पाए गए। मौसम में बदलाव के कारण सुबह और शाम को ठंड बढ़ गयी है। लेकिन दिन में अब गर्मी महसूस होने लगी है। इस कारण ठंड की अनदेखी करने के कारण लोग कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।

सोमवार को भी डायरिया के तीन मरीज सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। मंगलवार को मोहनपुर के मोहन ठाकुर की पत्नी हीरा देवी, शहर केे वार्ड आठ के फिरोजा खातून, कजरा की विभा देेवी को भी डायरिया की चपेट में आने पर भर्ती कराया गया। इसके अलावा निजी नर्सिंग होम में भी डायरिया के मरीजों को भर्ती कराया गया। डॉ. केके दास ने बताया मौसम में बदलाव और खान पान में गड़बड़ी के कारण उल्टी दस्त की शिकायत आ रही है। लोगों को एहतियात बरतना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें