मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे लोग
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों को डायरिया से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है। सदर अस्पताल में मंगलवार को भी डायरिया के चार मरीज भर्ती कराए गए। वहीं ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम और बुखार से...
मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों को डायरिया से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है। सदर अस्पताल में मंगलवार को भी डायरिया के चार मरीज भर्ती कराए गए। वहीं ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित पाए गए। मौसम में बदलाव के कारण सुबह और शाम को ठंड बढ़ गयी है। लेकिन दिन में अब गर्मी महसूस होने लगी है। इस कारण ठंड की अनदेखी करने के कारण लोग कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।
सोमवार को भी डायरिया के तीन मरीज सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। मंगलवार को मोहनपुर के मोहन ठाकुर की पत्नी हीरा देवी, शहर केे वार्ड आठ के फिरोजा खातून, कजरा की विभा देेवी को भी डायरिया की चपेट में आने पर भर्ती कराया गया। इसके अलावा निजी नर्सिंग होम में भी डायरिया के मरीजों को भर्ती कराया गया। डॉ. केके दास ने बताया मौसम में बदलाव और खान पान में गड़बड़ी के कारण उल्टी दस्त की शिकायत आ रही है। लोगों को एहतियात बरतना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।