Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPeaceful Voting in Alamnagar for PACS Elections Today

आलमनगर में पैक्स चुनाव के लिए मतदान आज

आलमनगर में आज 10 पैक्स के लिए मतदान होगा, जिसमें अध्यक्ष और सदस्य पद के उम्मीदवार भाग लेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 1 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर एक संवाददाता आलमनगर में 10 पैक्स के लिए आज रविवार को मतदान कराया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष पद और सदस्य पद के उम्मीदवार शामिल रहेंगे। चुनाव सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुपर जोनल पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस, ग्रामीण पुलिस आदि को तैनात किया गया है। जहां असामाजिक तत्व और शरारती तत्वों पर पौनी नजर रखी जाएगी। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ निशांत कुमार ने बताया कि पीसीसीपी मजिस्ट्रेट और पीसीसीपी पुलिस पदाधिकारी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर ब्रीफिंग किया गया और कई आवश्यक दिशा निर्देश और सुझाव दिया गया। पैक्स चुनाव के लिए बसनवाड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियारी में पांच बूथ बनाया गया है। जबकि बड़गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय तरसुआ बड़गांव में चार बूथ, ईटहरी के उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटहरी में छह बूथ, नरथुआ-भागीपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय भागीपुर में तीन बूथ, कुंजौड़ी के मध्य विद्यालय कुजौड़ी में सात बूथ, किशनपुर-रतवारा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवारा में पांच बूथ, खापुर के मध्य विद्यालय खापुर में छह बूथ बनाया गया है। वहीं आलमनगर उतरी के लिए विजय स्मारक प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में चार बूथ, आलमनगर दक्षिनी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (बीआरसी) में तीन बूथ और आलमनगर पूर्वी के लिए नंदकिशोर माधवानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में छह बूथ बनाया गया है। जहां प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। आयोजित ब्रीफिंग में सुपर जोनल पदाधिकारी सह एडीएम आपदा मुकेश कुमार, जोनल पदाधिकारी हह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी सुबीर रंजन, निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ निशांत कुमार, सीओ दिव्या कुमारी, ईओ (नगर पंचायत) रागिनी कुमारी, एसएचओ अखिलेश कुमार व अन्य अधिकारी शामिल थे।

फोटो कैप्शन

1. आलमनगर प्रखंड कार्यालय में ब्रीफिंग करते सुपर जोनल अधिकारी व अन्य

2. आलमनगर प्रखंड कार्यालय में ब्रीफिंग में शामिल पीसीसीपी मजिस्ट्रेट व पीसीसीपी पुलिस पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें