Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPeaceful Completion of Gramta Puja at Jwalamukhi Temple in Chaunsa

माता ज्वालामुखी मंदिर में ग्रामता पूजा का समापन

चौसा के फुलौत में माता ज्वालामुखी मंदिर में ग्रामता पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। नौ दिनों तक चली इस पूजा में रामायण पाठ, भागवत कथा और माता शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 10 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
माता ज्वालामुखी मंदिर में ग्रामता पूजा का समापन

चौसा, निज संवाददाता। फुलौत की माता ज्वालामुखी मंदिर चल रहे ग्रामता पूजा (ग्राम देवता) बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। पिछले नौ दिनों से चल रही ग्रामता पूजा नौ अप्रैल की देर शाम संपन्न हुआ। इस दौरान माता ज्वालामुखी मंदिर में रामायण पाठ और भगवती पाठ के साथ-साथ भागवत कथा जारी रहा। पूजा को लेकर गांव में नौ दिनो तक भक्तिमय माहौल बना रहा। इस दौरान माता शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया। ग्रामता पूजा के साथ-साथ 9 दिनों तक भागवत कथा को सुनने के लिए प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। प्रत्येक साल होने वाले ग्रामता पूजा के दौरान गांव की सुख समृद्धि के साथ-साथ प्रत्येक साल बाढ़ की विभीषिका से बचाव के लिए पूजा अर्चना करने की परंपरा चली आ रही है। माता की महिमा के बारे में मान्यता है कि जिस तरह प्रत्येक साल बाढ़ के दौरान जलस्तर बढ़ता है उसी तरह माता का मंदिर और संपूर्ण गांव भी ऊपर उठने लगता है। भारी से भारी बाढ़ के दौरान कभी भी माता का मंदिर और गांव में पानी प्रवेश नहीं होने की बात कही जा रही है। माता ज्वालामुखी की मंदिर में प्रत्येक साल होने वाली ग्रामता पूजा के अंतिम दिन मंदिर कमेटी के सौजन्य से गूर, काजू, किशमिश, नारियल सहित अन्य सामग्रियों से बनी लगभग दस क्विंटल लड्डू का प्रसाद माता को चढ़ाया गया। इतना ही नहीं पूजा अर्चना करने के दौरान 9 दिनों तक आने वाले श्रद्धालु द्वारा अपनी श्रद्धा से भी अलग से प्रसाद चढ़ाने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। पूजा समापन के बाद शक्कर से बनी प्रसाद माता की मंदिर से करीब डेढ़ सौ घड़ा में भरकर संपूर्ण गांव में भ्रमण करते हुए माता धुमावती स्थान लाया गया। धुमावती स्थान में पूजा के बाद सभी घड़ा में भरा प्रसाद ज्वालामुखी के मंदिर में लाकर वितरण शुरू किया गया। माता ज्वालामुखी मंदिर से प्रसाद भ्रमण करते हुए माता धूमावती स्थान तक ले जाने के दौरान माता का जय घोष होता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ठंडा पानी, मीठा जल के साथ-साथ लस्सी की व्यवस्था के लिए स्टॉल लगाया। मौके पर पूर्व मुखिया पंकज कुमार मेहता, रामदेव मेहता, गणेश पंडित, पंसस संतोष कुमार, जय नारायण मेहता, सुभाष यादव, अखिलेश यादव, राजेंद्र यादव, दिनेश साह, रमेश मेहता, राजकुमार साह, सदानंद मेहता, कपिलदेव चौधरी, महेश चौधरी, श्याम देव पासवान, पंचलाल उर्फ पंकज मेहता, पुलिस मेहता, अभिनंदन मेहता, रूबीन मेहता आदि मौजूद रहे।

फोटो:::::::::::::चौसा के फुलौत में बुधवार को माता ज्वालामुखी मंदिर में सुरक्षित रखा गया प्रसाद और माता धूमावती स्थान में लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें