कैपिटल एक्सप्रेस से गिरे एक व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर
आजमनगर के खुरियाल स्टेशन के पास कैपिटल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 53 वर्षीय यात्री जगत हजारीका चलती ट्रेन से गिर गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर...
आजमनगर एक संवाददाता कुमेदपुर आजमनगर रेल खंड पर खुरियाल स्टेशन के निकट गाड़ी संख्या 13248 कैपिटल एक्सप्रेस में सफ़र कर रहे यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए जिससे ऊंची हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल यात्री को स्थानीय पुलिस की मदद से आरपीएफ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र शेखर ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से आरपीएफ के द्वारा गंभीर अवस्था में एक यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। स्थिति की नजाकत को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। घटित घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यात्री असम राज्य के रहने वाले यात्री जगत हजारीका उम्र 53 वर्ष पिता स्वर्गीय सुंदर हजारीका कैपिटल एक्सप्रेस से घर जा रहे थे। ट्रेन के भीतर होकर बोगी पार करते हुए शौचालय की तरफ जा रहे थे। जहां पैर फिसल जाने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा स्थानीय आजमनगर पुलिस की मदद से यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।