खुरहान में अक्षय नौवीं पर सत्संग व भजन-कीर्तन का आयोजन
आलमनगर में अक्षय नवमी पर एक दिवसीय सत्संग और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम रामजीवन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अक्षय नवमी हर साल 10 नवंबर को मनाई जाती है और इस दिन भगवान विष्णु का पूजन...
आलमनगर एक संवाददाता खुरहान में अक्षय नौवीं पर एक दिवसीय सत्संग व भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। रविवार को एक दिवसीय सत्संग व भजन-कीर्तन का आयोजन नव किरण मानस संकीर्तन संघ के पूर्व अध्यक्ष रामजीवन सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। सत्संग व भजन-कीर्तन में शामिल संघ के अध्यक्ष फुलौत के संत अरविंद बाबा ने बताया कि अक्षय नवमी हर साल 10 नवंबर को मनाई जाती है। अक्षय नौवीं का मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु आंवले के पेड़ में निवास करते हैं। इस दिन स्नान पूजन तर्पण तथा अन्न आदि के दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आंवले के वृक्ष को विष्णु व शिव का प्रतीक चिह्न मानकर मां लक्ष्मी ने आंवले की वृक्ष की पूजा की थी। उन्होंने ने बताया कि भगवान विष्णु मनुष्य का तारणहार है। इनके अराधना करने से मनुष्य को सुख शांति, धन-वैभव, यश-कीर्ति सहित अनन्य सुख की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु के स्मरण मात्र से मनुष्य को मौक्ष की प्राप्ति होती है। आयोजन में संत विश्वनाथ बाबा सहित विभिन्न जगहों के दर्जनों संत शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।