मॉडल छठ घाट पर की जाएगी विशेष व्यवस्था
चौसा के छठ घाटों का निरीक्षण एसडीएम जेड हसन और अन्य अधिकारियों ने किया। उन्होंने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, मोटर बोट, लाइफ जैकेट और गोताखोरों की तैनाती के निर्देश दिए। महापर्व के दौरान सभी घाटों पर विशेष...
चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों का उदाकिशुनगंज एसडीएम सहित प्रखंड के अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छठ घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, मोटर बोट, लाइफ जैकेट, चेंजिंग रूम और गोताखोरों की तैनाती सहित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। महापर्व को लेकर चौसा मुख्यालय के कृष्ण टोला छठ घाट, कृषि फॉर्म, कलासन, लौआलगान, भटगामा, अरजपुर, फुलौत, धनेशपुर, तीनमुही, रामचरण टोला, स्कूल टोला अजगैवा, मोरसंडा, तिरासी, खलीफा टोला सहित डेढ़ दर्जन से अधिक घाटों पर छठ महापर्व का त्योहार मनाया जाता है। शनिवार को एसडीएम ने कई महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम जेड हसन ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सरकारी स्तर पर चिन्हित सभी छठ घाटों पर विशेष सुरक्षा के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि महापर्व के दौरान संबंधित इलाके के छठ घाटों की साफ सफाई, बैरिकेडिंग, मोटर बोट, लाइफ जैकेट, चेंजिंग रूम के साथ-साथ गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि महापर्व के दौरान छठ घाटों पर पहुंचने वाले विभिन्न सड़क मार्गों के साथ साथ छठ घाट पर भी सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महापर्व के दौरान सड़क मार्ग में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह जगह सादे लिबास में भी पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा। मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि डां जेनरल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक यासीर हमीद, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो::::::::::::चौसा के कृषि फार्म छठ घाट का शनिवार को निरीक्षण करते एसडीएम सहित अन्य अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।