Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsNutrition and Education Program Launched for Children in Chausa Block

बच्चों की पढ़ाई के साथ पोषण भी जरूरी

चौसा में मंगलवार को 'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। बाल विकास परियोजना के तहत सेविकाओं को बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीडीपीओ दुर्गेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 19 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों की पढ़ाई के साथ पोषण भी जरूरी

बच्चों की पढ़ाई के साथ पोषण भी जरूरी ब्लॉक में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

बाल विकास परियोजना के तहत सेविकाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

चौसा, निज संवाददाता।

ब्लॉक सभागार में मंगलवार से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का पहला सत्र शुरू किया गया। बाल विकास परियोजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सीडीपीओ दुर्गेश कुमार ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीडीपीओ ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल-खेल में ही काफी कुछ सीखाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने सेविकाओं से प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी सौ प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में उतारने को कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूल पूर्व बच्चों के बीच पढ़ाई के साथ-साथ पोषण भी जरूरी है। इसके लिए सरकार ने योजनाएं शुरू की है। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने बताया कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल और 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा शुद्धिकरण करने को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेविकाओं को नवचेतना और आधारशिला की संपूर्ण जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं में खून की कमी और प्री स्कूल शिक्षा की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में भाषा व साक्षरता का विकास, सकारात्मक सीखने की आदत, मानव जीवन चक्र में पोषण की भुमिका, आहार विविधता के साथ संतुलित आहार सहित अन्य कई बातों की जानकारी अलग अलग सत्र में दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 18 से 24 फरवरी तक चलेगा। सभी 174 सेविकाओं के अलग-अलग ग्रुप को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका मीणा कुमारी, प्रभा कुमारी, सुभ्रा रानी, समन्वयक शमशेर आलम, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि रोहित कुमार, कार्यपालक सहायक छबि कुमार, सेविका पल्लवी कुमारी, रीना कुमारी, नौला खातुन, कल्पना कुमारी, पूनम कुमारी, ममता कुमारी, रेखा देवी मौजूद रहे।

फोटो:::::::::: चौसा के ब्लॉक सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण में मौजूद विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें