स्वास्थ्य व आरोग्य दूत प्रशिक्षण संपन्न
आलमनगर के बीआरसी में पांच दिवसीय गैर आवासीय स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इसमें 40 स्कूलों के दो-दो शिक्षक शामिल हुए। डॉ. गुंचा ने 11 स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर जानकारी साझा की। सभी...
आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को पांच दिवसीय गैर आवासीय स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में डॉ. गुंचा सादां, प्रशिक्षक राजीव कुमार, अनामिका यादव और कुमारी रुबी भारती शामिल रहे। डॉ. गुंचा ने बताया कि मध्य एवं उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रखने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं के हित के लिए 11 बिंदुओं पर स्वास्थ्य संबंधी विशेष जानकारी साझा किया गया। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से शुरू हुए स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत प्रशिक्षण में 40 स्कूलों के दो-दो शिक्षक शामिल रहे। इसमें एक पुरुष शिक्षक और एक महिला शिक्षक का होना अनिवार्य रहा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षु शिक्षक को प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के अन्य 33 स्कूलों का प्रशिक्षण 20 जनवरी से शुरू होगा। मौके पर बीआरपी अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार व अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
3,4. आलमनगर बीआरसी में शनिवार को प्रशिक्षु शिक्षक को प्रमाण पत्र देते बीआरपी व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।