Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsNitish Kumar s Visit Singheshwar Administration on High Alert for Road Repairs and Cleanliness

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बदल रही सड़कों की सूरत

सिंहेश्वर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन ने अलर्ट मोड में आकर सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। 20 जनवरी को सुपौल के कार्यक्रम के बाद सीएम के मधेपुरा पहुंचने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 10 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

सिंहेश्वर। निज संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासनिक अधिकारी सारी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए है। 20 जनवरी को सुपौल में कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से सीएम के मधेपुरा पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर सिंहेश्वर और गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त करने का काम तेजी से कराया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन इस बात को भी गंभीरता से ले रहा है कि मुख्यमंत्री मधेपुरा प्रवास के दौरान बाबा सिंहेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करने सिंहेश्वर जा सकते हैं। सीएम के यात्रा को लेकर सिंहेश्वर की सड़कें चकाचक की जा रही है। बुधवार को सिंहेश्वर बाजार में जर्जर हुई एनएच 106 की मरम्म तेज कर दी गयी है। सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नगर पंचायत प्रशासन नगर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है। सिंहेश्वर में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना लेकर कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने संभावित मार्गों की सफाई, होर्डिंग आदि लगाने और रंगोली बनवाने के लिए जगह चिन्हित करने का संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया है। विशेष कर शहर को स्वच्छ रखने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें