Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsNitish Kumar s Visit Preparations Infrastructure Development and Inspections in Dhuriya Kalasan

आईटीआई कॉलेज में बनाया जा रहा आकर्षक पेंटिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 29 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए धुरिया कलासन पंचायत में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण, योजनाओं का निरीक्षण और आईटीआई कॉलेज में पेंटिंग का कार्य किया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on

चौसा, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 29 जनवरी को संभावित कार्यक्रम को देखते हुए धुरिया कलासन पंचायत में चकमक करने की तैयारी शनिवार को युद्धस्तर पर जारी रहा। सड़क निर्माण के साथ ही विभिन्न योजनाओं के कार्यों को अपडेट करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल उदाकिशुनगंज के द्वारा कलासन सहित आसपास की ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी तरफ पंचायत स्तरीय योजनाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है। विभिन्न योजनाओं के कार्यों का प्रत्येक दिन जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन और प्रखंड के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को आईटीआई कॉलेज के मुख्य द्वार की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनायी जा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अलग-अलग कमरों का रंग रोहण भी किया जा रहा है। वही स्टेडियम, पंचायत सरकार भवन सहित खेल मैदान और स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ- सफाई और रंग- रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। शनिवार की देर शाम ही उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने रसलपुर धुरिया पंचायत में अलग- अलग जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीडीसी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में अलग-अलग विभाग के अधिकारीयों के साथ घंटों बैठक की। बैठक में अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर बचे हुए काम को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला आपूर्ति अधिकारी शंकर शरण, उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन, भूमि उपसमाहर्ता आमिर अहमद, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, एमओ संजीव कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश कुमार, मनरेगा पीओ बिंदु कुमारी आदि मौजूद रहे।

फोटो:::::::: चौसा के धुरिया कलासन में शनिवार को आईटीआई कॉलेज में बनाया जा रहा है पेंटिंग का डिजाइन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें