प्रगति यात्रा : निर्माण कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 जनवरी को मधेपुरा पहुंचेंगे। उनके आगमन को देखते हुए शहर में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को सुधारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया...
मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को मधेपुरा पहुंचने के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त करने का काम शनिवार को युद्ध स्तर पर जारी रहा। एसएनपीएम हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड बनाने का काम पूरा कर लिया गया। हेलीपैड के पास बैरिकेडिंग का काम शनिवार को जारी रहा। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह सहित शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने में लगे रहे। मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार 20 जनवरी को सुपौल में प्रगतियात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मधेपुरा पहुंचेंगे। 20 से 22 जनवरी तक मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मधेपुरा में ही करेंगे। वे पूर्णिया गोला स्थित अपने मित्र ललन सर्राफ के आवास में रुकेंगे। इसको देखते हुए पूर्णिया गोला के आसपास विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शनिवार भी पूरे दिन जारी रहा। पूर्णिया गोला के आसपास नाले को भी दुरुस्त कर लिया गया। वहीं जीवन सदन रोड का शुक्रवार की देर रात ही दुरुस्त कर दिया गया। वहीं जयपालपट्टी चौक के पास आरसीसी नाले का निर्माण जारी रहा। थाना चौक और पानी टंकी चौक के पास नाले पर स्लैब डालने का काम जारी रहा। मेन बाजार में बिजली के तार को दुरुस्त करने का काम देर शाम तक जारी रहा।
दूसरी ओर चौसा के धुरिया कलासन पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए भी तैयारी युद्धस्तर पर शनिवार को जारी रहा। सड़क निर्माण के साथ ही आसपास के स्कूल का रंगरोगन करने आदि का कार्य किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।