भागवत कथा को निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
फुलौत पूर्वी पंचायत के माता धूमावती स्थान में शनिवार से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। पहले दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने कन्याओं का अभिनंदन किया। कथा...
चौसा, निज संवाददाता। फुलौत पूर्वी पंचायत के माता धूमावती स्थान में शनिवार से नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गया। कथा के पहले दिन कार्यक्रम स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। बैंड बाजा के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा बाबा जयसिंह स्थान, माता दुर्गा स्थान, मुख्य बाजार, तिरासी टोला, हाहाधार, थाना चौक, डाक बंगला चौक का भ्रमण करने के बाद कथा स्थल पर पहुंची। कलश शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीण महिलाओं ने शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं का चंदन और पुष्प से अभिनंदन किया। आयोजन समिति के संजय बाबा ने कहा कि नौ दिवसीय कार्यक्रम में श्रीधाम वृंदावन की कथा वाचिका साध्वी प्रियंका किशोरी भागवत कथा करेगी। उन्होंने कहा कि कथा प्रत्येक दिन देर शाम चार बजे से रात नौ बजे तक किया जाएगा। संजय बाबा ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल, रोशनी और प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने के लिए जगह-जगह स्थानीय कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। मौके पर प्रमोद बाबा, राम रतन बाबा, पंकज बाबा, हरि बाबा, गनौरी साह, राजेश शर्मा, कुबलाल महंत, विनोद शर्मा, कुलदीप सहनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।