Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराNCC s 35th Battalion Bicycle Rally Reaches Chausa Celebrating 76th Foundation Day

चौसा पहुंची एनसीसी 35 वीं बटालियन की साइकिल रैली

पूर्णिया से सहरसा और भागलपुर सहित कोसी क्षेत्र के भ्रमण पर निकली एनसीसी की 35 वीं बटालियन की साइकिल रैली शनिवार को चौसा पहुंची। चार दिवसीय यात्रा का समापन रविवार को भागलपुर में होगा। रैली में डेढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 24 Nov 2024 01:25 AM
share Share

चौसा, निज संवाददाता। पूर्णिया से सहरसा और भागलपुर सहित पूरे कोसी क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकली एनसीसी की 35 वीं बटालियन की साइकिल रैली शनिवार को चौसा पहुंची। चार दिवसीय साइकिल यात्रा पूर्ण करने के बाद रविवार को भागलपुर में साइकिल रैली का समापन किया जाएगा। बिहार और झारखंड डायरेक्टेड के तहत एनसीसी की 35 वीं बटालियन के कर्नल अमित अहलावत ने कहा कि एनसीसी की 76 वां स्थापना दिवस पर पूर्णिया से एनसीसी की साइकिल रैली की शुरुआत की गयी है। यह रैली पूर्णिया से निकलकर अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा सहित पूरे कोसी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए 24 नवंबर को भागलपुर पहुंचेगी। वहीं पर इसका समापन किया जाएगा। भागलपुर में हर्षोल्लास के साथ एनसीसी के 35 वीं बटालियन का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रैली में डेढ़ दर्जन से अधिक युवक और युवतियां शामिल हैं। मौके पर एनसीसी के सूबेदार प्रेम सिंह राठौर, रणजीत सिंह, हवलदार विनीत सिंह, अवधेश पांडेय मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें