Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsNational Seminar on Mathematical Sciences at Bhupendra Narayan Mandal University

गणित विभाग में 11 और 12 दिसंबर होगा राष्ट्रीय सेमिनार

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के गणित विभाग में 11 और 12 दिसंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह सेमिनार 'इमर्जिंग इनोवेशंस इन मैथमेटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी' विषय पर होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 21 Nov 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के गणित विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 11 और 12 दिसंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सेमिनार की सफलता को के लिए बुधवार को विभिन्न पहलुओं पर आयोजन समिति की बैठक में चर्चा हुई। बैठक में आयोजन समिति के कन्वेनर प्रो. मनोज कुमार मनोरंजन ने बताया कि इमर्जिंग इनोवेशंस इन मैथमेटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेमिनार में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी और पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. केसी सिन्हा, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. एच एस शुक्ला, आईआईटी खड़गपुर के जीपी राजा शेखर, प्रो. मनोरंजन कुमार सिंह, प्रो. डीएन गरेन, प्रो. रंजना सहित कई राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सेमिनार के मुख्य संरक्षक के रूप में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा बनाए गए हैं। को कन्वेनर डॉ. नरेश कुमार सिंह, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. शुभाशीष दास, कैप्टन गुड्डू कुमार, जॉइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. रेणु, ट्रेजर डॉ. रामेंद्र कुमार बनाए गए हैं। प्रो. मनोरंजन ने बताया कि सेमिनार में प्रतिभागी पांच दिसंबर तक अपना आलेख भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि फैकल्टी मेंबर्स और रिसर्च स्कॉलर के लिए तीन हजार और छात्रों के लिए 12 सौ रुपए पंजीयन शुल्क लगेंगे। बैठक में डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन, प्रो. रमेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, ओम कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें