मधेुपरा : दवा व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा
पुरैनी थाना अंतर्गत दवा व्यवसायी मो. सबुल उर्फ नसबुल की हत्या का मामला पुलिस ने 30 घंटे में सुलझा लिया। हत्या का कारण रुपए की लेनदेन विवाद बताया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबुल...
उदाकिशुनगंज/ पुरैनी, हिटी। पुरैनी थाना अंतर्गत कुरसंडी से मराठी जाने वाली नहर पर मंगलवार की देर शाम दवा व्यवसायी मो. सबुल उर्फ नसबुल की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार रुपए की लेनदेन विवाद में दवा व्यवसायी की हत्या की गयी। पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दवा व्यवसायी हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। 30 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी पुरैनी के फुलपुर वार्ड सात के श्रीकांत साह, अमोद कुमार साह और आलमनगर फोरसाही के घनश्याम साह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने ने दवा व्यवसायी मो. सबुल उर्फ नसबुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाशों ने पुरैनी से कड़ामा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में बासुदेवपुर- कड़ामा के बीच बांसबाड़ी के समीप सड़क किनारे शव फेंक दिया था। घटना की सूचना पुलिस को सुबह में मिली। आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनबाड़ा वार्ड नौ चकरामी बासा निवासी सबुल उर्फ मो.नसबूल पुरैनी डुमरैल चौक के समीप दवा की दुकान चलाता था। वह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर जा रहा था। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार की सुबह पुलिस ने मो.सबूल का शव कड़ामा के मराठी नहर के समीप बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के पुत्र मो. राहुल आलम के आवेदन पर पुरैनी थाना में तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।