संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र
मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। कुलपति से मिलने का निर्णय लिया गया और मांग पत्र...
मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ (फेक्टनेब) की बैठक श्री कृष्ण गौशाला परिसर में हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने सहित अन्य मांगों को लेकर कुलपति से मिलने का निर्णय लिया गया। संघ का एक शिष्ट मंडल कुलपति प्रो. बीएस झा से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में अनुदान की राशि अविलंब उपलब्ध करा कर भुगतान करने, विभिन्न परीक्षा के परीक्षण और प्रैक्टिकल परीक्षा का लंबित पारिश्रमिक का भुगतान जल्द करने की मांग की गई। बीएनएमयू में आठ वर्षों से लंबित सीनेट का चुनाव अविलंब कराने, संबद्ध कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति देने की मांग की गई। छूटे हुए कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा सामंजन प्रक्रिया जल्द शुरू करने और दीक्षांत समारोह में संबद्ध कॉलेज संघ के 21 शिक्षक नेताओं को शामिल होने की अनुमति देने की मांग की। कुलपति से मिलने वालों में फेक्टनेब के बीएनएमयू अध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार यादव, उपाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार सिंह, सचिव प्रो. अभय कुमार, प्रो. पुष्पलता सिंह, प्रो. देव कुमार सिंह, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अरविंद कुमार राय, प्रो. सत्येंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।