Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMaids and assistants performed

सेविका-सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सेविका-सहायिका का विरोध प्रदर्शन जारी है।चौसा में शुक्रवार को दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका ने ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 5 Sep 2020 04:45 AM
share Share
Follow Us on

मांगों को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सेविका-सहायिका का विरोध प्रदर्शन जारी है।चौसा में शुक्रवार को दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका ने ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष पल्लवी कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी सेविका- सहायिका ने गोवा और तेलंगाना राज्य की तरह सेविका को 10 और सहायिका को 8 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की मांग की।

इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सभी सेविका- सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, समान काम के लिए समान वेतन प्रणाली लागू करने, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका-सहायिका को समान वेतन देने, आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सेविका- सहायिका से आधा दर्जन कार्य के अलावा अतिरिक्त कार्य नहीं लेने की मांग की।उन्होंने पिछले आंदोलन में विभिन्न जिलों की सेविका- सहायिका पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया।

जिलाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने कहा कि वे लोग 8 अगस्त से ही 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से उन लोगों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। लिहाजा 6 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है। मौके पर संध्या कुमारी, सीमा कुमारी, सपना कुमारी, आशियाना खातुन, नुजहत प्रवीण, कुमकुम कुमारी, अनिता देवी, सुलेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, वर्षा कुमारी, करुणा कुमारी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें