Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMahashivratri Preparations in Udakishunganj Temples Adorned for Festivities

उदाकिशुनगंज: कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगी महाशिवरात्री पर्व

उदाकिशुनगंज में महाशिवरात्रि पर्व के लिए मंदिरों में तैयारी तेज हो गई है। मंदिरों को सजाया जा रहा है और शिव विवाह कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। कलश यात्रा और पूजा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 24 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
उदाकिशुनगंज: कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगी महाशिवरात्री पर्व

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिरों में चहल पहल तेज हो गई है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से संजाया संवारा जा रहा है। महाशिवरात्रि को लेकर आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है। शिव विवाह कार्यक्रम की तैयारी की गई है। जहां रामधुन, रामायण यज्ञ पाठ होना है। पूजा, हवन के बाद शिव विवाह के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन होना है। मुख्यालय स्थित पटेल शिव मंदिर में महाशिवरात्री के मौके पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने व्यापक इंतजाम किया है। सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को मंदिर परिसर से सैंकडों कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में बडी संख्या में श्रध्दालू भाग लेंगे। मुख्यालय के उमा महादेव मंदिर मझहरपट्टी में भी शिवरात्री की धूम है।इसके अलावे क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी शिवरात्री पूजा की तैयारी की गई है। शिव विवाह के मौके पर शिवलीला का आयोजन होगा। लोग विभिन्न रूप धारण कर बाबा भोले को प्रसन्न करने की तैयारी में है। शिवरात्री को लेकर प्रशासन भी सजग है। अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित शिव-दुर्गा मंदिर परिसर में माह शिवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि सजगता के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराएं। बैठक के दौरान बताया गया कि मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकालने और 24 घंटे के अखंड अष्टयायम को लेकर विशेष चर्चा की गई। मंदिर में जलाभिषेक व पूजा के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। यह बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस वजह से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तैयार किया जाए। भीड़ से निपटने के लिए ब्रेकेटिंग लगाया जाएगा। बैठक में कमेटी के संयोजक नवीन यादव, अध्यक्ष विनोद विनीत, सचिव अनिल मंडल, कोषाध्यक्ष पप्पू गुप्ता, उपाध्यक्ष रंजीत मेहता, उपकोषाध्यक्ष राजन कुमार, परमानंद मेहता, बबलू यादव, आलोक मंडल, लव कुमार, दिलखुश कुमार, अवधेश मेहता, सर्वजीत कुमार, पिंटेश आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें