Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMahashivratri Fair Preparations Begin After Administrative Approval in Singheshwar

शिवरात्रि मेला को भव्यता देने के लिए तैयारी जोरों से

सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से शुरू होगा, जिसकी तैयारी अब शुरू हो गई है। डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में मेला समिति की बैठक में थियेटर प्रदर्शन की अनुमति मिलने के बाद बंदोबस्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 15 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
शिवरात्रि मेला को भव्यता देने के लिए तैयारी जोरों से

सिंहेश्वर। निज संवाददाता महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से दो माह तक चलेगा जिसे लेकर सभी गतिरोध खत्म होने के बाद डीएम के अवकाश से वापस आने के बाद अब तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। महाशिवरात्रि मेला को लेकर थिएटर को अनुमति नहीं देने एवं अन्य कुछ कारणों से बीडर के शामिल नहीं होने से मेला की बंदोबस्ती नहीं हो पाने से संशय की स्थिति बनी हुई थी। गुरुवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न मेला समिति की बैठक में थियेटर के प्रदर्शन को अनुमति दिए जाने के बाद से अब पुनः बंदोबस्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अब 20 फरवरी को मेला बंदोबस्ती की तिथि तय की गई है। बंदोबस्ती की सूचना प्रकाशन के लिए पत्र जा चुका है। इसी दिन बीडर शामिल होंगे और बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जानकारी अनुसार डाक में भाग लेने वाले बीडर की सभी मांगों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा किए जाने के बाद इस तिथि को डाक हो जाना तय माना जा रहा है। जिला राजस्व शाखा द्वारा बंदोबस्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इस अनुसार 19 फरवरी तक एनआर कटाया जा सकेगा। वहीं 20 फरबरी को मेला के डाक की बोली बीडर द्वारा लगाई जायेगी। डाक में उच्च बोली लगाने वाले को मेला की बंदोबस्ती दे दी जायेगी। इधर प्रशासनिक स्तर से भी मेला एवं महोत्सव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। मेला के कम समय को देखते हुए मेला के दुकानदारों से संपर्क किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। धीरे धीरे दुकानदार भी मेला की तरफ रुख करने लगे है। इधरमंदिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। डीएम बाबा मंदिर पहुंचकर वहां का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें