Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMahashivratri Fair in Singheshwar Government-Organized Mina Bazaar and Attractions Await Visitors

सिंहेश्वर मेला के लिए सजने लगीं दुकानें

सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी तेज हो गई है। सरकारी मीना बाजार, जिसमें फल-पौधों की प्रदर्शनी, कृषि यंत्र और विभिन्न स्टाल शामिल होंगे, आकर्षण का केंद्र बनेगा। मेले में झूले, थियेटर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 22 Feb 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
सिंहेश्वर मेला के लिए सजने लगीं दुकानें

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बाबा नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला की तैयारी काफी तेज हो गई है। मेले में कई वर्ष बाद सरकारी स्तर पर लगने वाला मीना बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। मीना बाजार में फल- पौधों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। साथ किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा। सर्कस और थियेटर के साथ-साथ कृषि विभाग के मीना बाजार को लोग देखना नहीं भूलेंगे। महा मेले में विभिन्न प्रकार के गुलाब फूल के पौधे, विशाल बांस, मीठी इमली और मीठा आंवला, लीची की तरह गुदे वाला मलेशियन फल रामबुटान के पौधे, कटहल की तरह दिखने वाला डूरियन, रानी विक्टोरिया की पसंदीदा फल मैंगोस्टीन, इजराइल का केला और हर मौसम में फलने वाला आम के पौधे भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त गरम मसाला, हांगकांग का सबसे वजनी (डेढ़ किलो) आम आदि सैकड़ों अन्य प्रजातियों के पौधेइमारती लकड़ी की न्यू टीक, क्रास महोगनी आदि के पौधे मिलेंगे। मेला के संवेदक जितेंद्र कुमार सिंटू एवं सहयोगी डॉक्टर आभाष आनंद झा ने बताया कि दुकानदारों को कतार से सजाया जा रहा है। मेले में बाहर से आ रहे दुकानदारों की भीड़ के कारण जमीन की कमी महसूस की जा रही है। इस कारण मेला की हर गली को इस वर्ष आवाद करने की कोशिश की जा रही है। मेले में इस बार तरह- तरह के स्टाल की भरमार हो रही है।

मेला में देश भर से पहुंचे खेल तमाशे : मेला अभी तक देश भर से कई होटल, झूले जिसमें ड्रेगन, राम झूला, नाव झुला, टोरा टोरा, चांद तारा, ब्रेक डांस झुला, बंगाल का मसहुर जादुगर व बच्चों के लिए विशेष और आकर्षक झुला मेले के आकर्षण का केंद्र बनेगा। युवाओं के मनोरंजन के लिए दो थियेटर शोभा सम्राट व गुलाब विकास सहित लगभग आधा दर्जन चित्रहार मेला की शोभा बढ़ाने की तैयारी में है। वही बम्बई का फैंसी मीना बाजार और सहारणपुर हेंडीक्राफ्ट, बुलंद शहर का गिफ्ट आइटम, दिल्ली का आर्टिफिशियल ज्वेलरी और बोन चायना का सामान, फिरोजाबाद, जयपुर, मुजफ्फरपुर की चुड़ी की प्रसिद्ध दुकान, अचार की हर भेराईटी की दुकान, आने से मेले में चार चांद लगाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें