Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMahashivaratri Festival Preparations in Singheshwar Special Arrangements for Devotees

महाशिवरात्रि : अर्घा के जरिए होगा बाबा का जलाभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर में मेला की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों, पेयजल, और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। 20 फरवरी को मेले का डाक होगा और सभी कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 19 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि : अर्घा के जरिए होगा बाबा का जलाभिषेक

महाशिवरात्रि : अर्घा के जरिए होगा बाबा का जलाभिषेक महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए होगी अलग- अलग कतार की व्यवस्था

श्रद्धालुओं के रहने, पेयजल, शौचालय आदि की होगी बेहतर व्यवस्था

सिंहेश्वर मेला का 20 फरवरी को होगा डाक, तैयारी हुई तेज

सिंहेश्वर । निज संवाददाता

बाबा नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला को लेकर तैयारी तेज हो गयी है। सिंहेश्वर महाशिवरात्रि मेला संचालन समिति के अध्यक्ष एडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। महशिवरात्रि को लेकर किए जा रहे सभी कार्यों को 25 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। श्रद्धालु अर्घा के जरिए बाबा का जलाभिषेक कर सकेंगे।

एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बैठक में कहा सिंहेश्वर मेला देश- विदेश के पर्यटकों को दशकों से लुभाता आ रहा है। 20 फरवरी को महाशिवरात्रि मेले का डाक होगा। बंदोबस्ती के लिए 19 तक एनआर कटेगा। जिला राजस्व शाखा द्वारा बंदोबस्ती की प्रक्रिया चल रही है। डाक में उच्च बोली वाले को मेला की बंदोबस्ती दे दी जायेगी। महाशिवरात्रि मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किया है। बाबा मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। बिजली की सजावट होगी। श्रद्धांलु के लिए अस्थायी शौचालय व पेयजल की व्यवस्था रहेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर परिसर में धर्मशाला की मुफ्त व्यवस्था रहेगी। आवश्यकता अनुसार पंडाल भी बनेंगे। मंदिर में श्रद्धालु अर्घा से जलाभिषेक करेंगे। मंदिर के साथ शिव गंगा रंग बिरंगे बल्बों से सजाया जाएगा। पुरुष व महिला श्रद्धांलु के लिए अलग अलग कतार की व्यवस्था रहेगी।

मेला व मंदिर परिसर में श्रद्धालु के लिए 80 चापाकल लगाए जाएंगे। 50 अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। मेला में आम श्रद्धालुओं के लिए नवनिर्मित शौचालय एवं प्रतीक्षालय भी तैयार है। मंदिर की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महाशिवरात्रि मेला की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है। सभी कार्यों को 25 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। मंदिर का रंग रोगन तेज गति से चल रहा है।

विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने में जुटा विभाग

महाशिवरात्रि के मौके पर सिंहेश्वर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था दुरुस्त करने का डीएम तरनजोत सिंह ने दिया गया है। डीएम के निर्देश के बाद बिजली विभाग भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। शिव गंगा को आकर्षक रूप से सजाने का निर्देश भी दिया। शिवगंगा में चारो तरफ रंग- बिरेंगे फूलों एवं झालड़ो की सजावट होगी। 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। श्रद्धालु खतरा निशान के बाहर निकल कर स्नान नहीं करेंगे। महिला के लिए चेंज रूम बनेगा। रोशनी के अलावे 24 घंटे साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी।

मंदिर के अलावे संपूर्ण बाजार में सीसीटीवी से होगी निगरानी ::::

भीड़ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर के अलावे संपूर्ण मेला में सीसीटीवी से निगरानी होगी। इसमें सभी धर्मशाला, शिव गंगा, मंदिर परिसर, बायपास रोड मंदिर रोड में अतिरिक्त कैमरा लगाए जाएंगे। मंदिर में लगे 20 - 20 हजार लीटर क्षमता वाले आरओ प्लांट को दुरुस्त किया जाएगा। मंदिर परिसर में पंडाल के साथ टाइल्स पर फिसलन को देखते हुए मैट बिछाने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें