मधेपुरा बिजली कार्यालय का काउंटर खुला
मधेपुरा जिला विद्युत कार्यालय में बिल जमा कराने के काउंटर खोल दिया गया है। काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। उपभोक्ताओं ने बुधवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिल जमा...
मधेपुरा जिला विद्युत कार्यालय में बिल जमा कराने के काउंटर खोल दिया गया है। काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। उपभोक्ताओं ने बुधवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिल जमा कराया। उपभोक्ताओं के लिए साबुन, हैंड वास एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग का कार्य शुरू हो गया है। मीटर रीडर एवं आरआरएफ को विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार के निर्देशानुसार मास्क, सेनीटाइजर एवं हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराया गया है ताकि वह अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कार्य कर सकें। उन्होंने उपभोक्ता से अपील की है कि ज्यादातर बिजली बिल जमा ऑनलाइन ही करें एवं कंपनी द्वारा दिए गए छूट का लाभ उठाएं। उपभोक्ता कोविड-19 के सुरक्षा को देखते हुए सुविधा एप पेटीएम फोन पे या नेट बैंकिंग अन सुविधाओं से बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।