जमीनी विवाद में छह लोग हुए जख्मी
मुरलीगंज के भेलाही गांव में शनिवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 27 April 2025 03:54 AM

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड सात भेलाही गांव में शनिवार की सुबह करीब सात बजे जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के एक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम और परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी सीताराम पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।