भूमि विवाद में मारपीट, 21 पर केस दर्ज
चौसा के अरजपुर पूर्वी वार्ड 11 में मंगलवार की शाम भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष ने कहा कि गांव के लोग उनकी जमीन पर जबरन घर बना रहे थे और विरोध करने पर लूटपाट की। पुलिस ने...

चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अरजपुर पूर्वी वार्ड 11 में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाने में दिए गए आवेदन में एक पक्ष के प्रताप मंडल ने कहा है कि उसकी जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन घर बना रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने उसके घर में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। लाठी डंडे से मारपीट भी की गयी। वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र कुमार मंडल ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वे अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर पर आ धमके। वे बिना कारण बताए घर में लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट की। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट होने की बात कही जा रही है। दोनों पक्षों से 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।