जदयू नेता की हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
आलमनगर में एक जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को रातभर जागकर समय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 2 Nov 2024 12:45 AM
आलमनगर, एक संवाददाता। स्कूली बच्चे के अपहरण का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि बेखौप बदमाशों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। प्रखंड क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से क्षेत्र के लोगों में भय कि स्थिति बन गयी है। बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। ऐसी स्थिति में प्रखंड क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव के लोगों को रतजगा कर समय बिताने की विवशता बढ़ गई है। क्षेत्र में घटनाओं की रोकथाम व शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस को विशेष रुप से चौकसी बरतने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।