Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराInspection Reveals Teacher Absent and Irregularities in School Meal Program

पुरैनी: विद्यालय जांच के दौरान चार शिक्षकों में से एक शिक्षक अनुपस्थित ।

। प्रखंड क्षेत्र के औराय पंचायत के लाली टोला गांव स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय को बीआरपी आशीष कुमार, निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 23 Nov 2024 01:46 AM
share Share

पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के औराय पंचायत के लाली टोला गांव स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय को बीआरपी आशीष कुमार, निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चार शिक्षकों में से एक शिक्षक सुबोध कुमार पौद्दार गायब पाए गए। ई शिक्षा पोर्टल को जांच किया गया तो ऑनलाइन हाजिरी दर्शाया गया था। लेकिन करीब 12:51 मिनट में स्कूल से सुबोध कुमार पोद्दार गायब थे। प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि खाना खाने के लिए घर गए हैं

छात्राओं की उपस्थिति पंजी को जांच किया गया तो 106 छात्र -छात्रों में से 51 छात्र-छात्रा पाए गए। निरीक्षण पंजी कि मांग करने पर बताया गया कि विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। लेसन प्लान, चखना प॔जी, पोषाहार पंजी, एंव छात्र छात्रों की उपस्थिति पंजी को गहनता जांच किया गया तो जांच के दौरान छात्र छात्रा की उपस्थिति पंजी और पोषाहार प॔जी, चखना पंजी खाली पाया गया। वही मध्यान भोजन के कमरा को जांच किया गया तो करीब 12:51 मिनट में मध्यान भोजन नहीं बनाया गया था। छात्र छात्रों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब तक ना तो भोजन मिला है और ना तो अंडा फल मिला है। बीआरपी आशीष कुमार, एमडीएम डाटा ऑपरेटर विक्रम कुमार प्रभारी को कड़ी फटकार लगाया। कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मौजूद प्रभारी से कहा कि आपके विद्यालय में कई अनियमितता पाया गया। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें