Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsInspection of Sadar Hospital Ahead of CM Nitish Kumar s Program

डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की सभी व्यवस्थाएँ चाकचौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा, संवाद सूत्र । मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी वार्डों का जायजा लिया। सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर, डीएस डॉ. सचिन कुमार को अस्पताल की पूरी व्यवस्था को चुस्त- दुस्त करने का निर्देश दिया। डीएस डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अवकाश 20 से 23 जनवारी और 27 से 29 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए आईसीयू सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही सदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था चाकचौबंद की गयी है। डीएम व एसपी के निरीक्षण के दौरान डीपीएम प्रिंस राज, अस्पताल प्रबंधक पियूष वर्धन, संजीव सिन्हा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें