डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की सभी व्यवस्थाएँ चाकचौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।...
मधेपुरा, संवाद सूत्र । मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने ओटी, आईसीयू और इमरजेंसी वार्डों का जायजा लिया। सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर, डीएस डॉ. सचिन कुमार को अस्पताल की पूरी व्यवस्था को चुस्त- दुस्त करने का निर्देश दिया। डीएस डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अवकाश 20 से 23 जनवारी और 27 से 29 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए आईसीयू सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही सदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था चाकचौबंद की गयी है। डीएम व एसपी के निरीक्षण के दौरान डीपीएम प्रिंस राज, अस्पताल प्रबंधक पियूष वर्धन, संजीव सिन्हा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।