Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsInfrastructure Development 20 Crores Allocated for BNMU College Buildings

बीएनएमयू सहित कॉलेजों में विभिन्न योजनाओं से बनेगा शैक्षणिक भवन

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस सहित विभिन्न कॉलेजों में

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 12 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बीएनएमयू सहित कॉलेजों में विभिन्न योजनाओं से बनेगा शैक्षणिक भवन

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस सहित विभिन्न कॉलेजों में भवन की कमी जल्द ही दूर होने की संभावना है। पीएम उषा द्वारा बीएनएमयू को शैक्षणिक उन्नयन के लिए 20 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जबकि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना द्वारा दस करोड़ से अधिक की राशि मुहैया कराई गई है। जिले के टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, बीएनएमवी कॉलेज और केपी कॉलेज में शैक्षणिक भवन बनेगा। इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत विकास निगम ने कॉलेजों बन रहा है। भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा में भवन निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार के कार्यकाल में ही भवन निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जबकि टीपी कॉलेज और पीएस कॉलेज में मिट्टी कटाई कार्य शुरू है। इन कॉलेजों में भवन निर्माण हो जाने से छात्रों को पठन पाठन में सहूलियत होगी। यह भवन निर्माण मानक के अनुरूप बनेगा। टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि भवन निर्माण कार्य शुरू है। संवेदक को काम अलॉट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है। टीपी कॉलेज में ग्राउंड फ्लोर पर दो करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक की राशि से क्लास रूम बनेगा। उन्होंने बताया कि 15 महीने में भवन निर्माण कार्य पूरा होना है।

पीएस कॉलेज में बनेगा दो मंजिला शैक्षणिक भवन: बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना द्वारा पीएस कॉलेज में करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन बनेगा। पीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर ऑडिटोरियम और फर्स्ट फ्लोर पर चार क्लास रूम बनना है। निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण होने से छात्रों को पठन पाठन में सुविधा होगी।

बीएनएमवी कॉलेज में बन रहा है भवन: बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना से बीएनएमवी कॉलेज में भवन निर्माण कार्य चल रहा है। इस कॉलेज में भवन निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। निर्धारित समय सीमा में भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है। तत्कालीन प्रधानाध्यापक डॉ. अरविंद कुमार के सेवा निवृत्ति से पहले निर्माण कार्य शुरू कराया गया था।

उम्मीद है कि निर्धारित समय सीमा में भवन निर्माण कार्य पूरा करने की उम्मीद है।

सुसज्जित क्लास रूम में पढ़ पाएंगे छात्र:बीएनएमयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में भवन निर्माण होने पर सुसज्जित क्लास रूम में छात्रों को पढ़ने का अवसर मिलेगा। पीएस कॉलेज में ऑडिटोरियम बनने से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी भी बेहतर तरीके से हो पाएगा।

कोट

विभिन्न योजनाओं से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भवन निर्माण हो रहा है।भवन कार्य पूरा होने से शैक्षणिक गतिविधि बेहतर बनेगा।

डॉ. बिपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएनएमयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें