Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराIndian MP Pappu Yadav Receives Threat from Pakistan Linked to Gangster Lawrence Bishnoi

सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी :

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से धमकी मिली है। धमकी देने वाला खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग का सदस्य बताता है। व्हाट्सएप कॉल में सांसद को मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 22 Nov 2024 06:44 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि इस बार उन्हें पाकिस्तान से धमकी मिली है। सांसद कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप कॉल की रिकार्डिंग तथा चैट में धमकी देने वाला शख्स अपने को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग का सदस्य बताया है। व्हाट्सएप के जरिए योर फ्यूचर लिखा एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें एक धमाका होता दिखाई दे रहा है। साऊण्ड क्लिप में धमकी में देने वाला बता रहा है कि सांसद के पीछे लड़के लगा दिए गए हैं। मौका मिलते ही वे सांसद को मार देंगे। हालांकि इस दौरान सांसद भी धमकाने वाले को डांट लगाते सुनाई दे रहे हैं। फिर इसी नम्बर से सांसद एवं उनके बेटे की तस्वीर भेजकर व्हाट्सएप चैट किया गया है, जिसमें लिखा है कि तुम दोनों पर नजर है। 24 दिसम्बर से पहले सरप्राइज मिलेगा। व्हाट्सएप कॉल के दौरान धमकी देने वाले से सांसद दूसरा व्यक्ति बनकर बात कह रहे हैं। बता दें कि इन दिनों सांसद को जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही है। पुलिस ने धमकी देने वालों में से एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि धमकी देने वाले शख्स का लॉरेंस गैंग से कोई नाता- रिश्ता ही नहीं था। साथ ही यह बात भी सामने आई थी कि धमकी देने वाले महेश पांडेय के कई माननीयों से करीबी रही है। उसने यूएई से एक सिम लाकर सांसद को दिल्ली से धमकी दी थी। कथित तौर पर यूएई के बाद सांसद को नेपाल, पाकिस्तान समेत अन्य देशों तथा भारत के कई राज्यों से धमकी मिल चुकी है।

-बोले एसपी:-

सांसद ने पाकिस्तान से मिली धमकी की ऑडियो क्लिप के साथ व्हाट्सएप चैट उपलब्ध कराए हैं। जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है। मामले का जल्द सोल्यूशन निकल जाएगा।

-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें