Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsIncreasing Mosquito Menace in Madhepura Residents Demand Urgent Fogging

फॉगिंग नहीं होने से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

मधेपुरा में गर्मी के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोग सोने और बैठने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। नगर परिषद की उदासीनता के कारण फॉगिंग नहीं कराई जा रही है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 5 March 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
फॉगिंग नहीं होने से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

मधेपुरा, नगर संवाददाता। गर्मी की आहट के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों के लिए चैन से सोना- बैठना मुश्किल हो गया है। मच्छरों के दंस से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मच्छर उन्मूलन के लिए फॉगिंग कराने के प्रति नगर परिषद के अधिकारी उदासीन बने हैं। नगर परिषद में रखी फॉगिंग मशीनें बेकार साबित हो रही हैं। मालूम हो कि मौसम में आए बदलाव के कारण धीरे- धीरे गर्मी महसूस होने लगी है। गर्मी की आहट के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। शहर की करीब 80 हजार की आबादी मच्छरों का दंस झेलने को मजबूर हो रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के बावजूद नगर परिषद की ओर से फॉगिंग नहीं करायी जा रही है। मालूम हो कि 30 जनवरी क ो मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद से अबतक शहर में फॉगिंग नहीं करायी गय है। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा से एक सप्ताह पहले हर रोज मुख्य सड़क के अलावे विभिन्न मुहल्ले में नगर परिषद क ी ओर से फॉगिंग करायी जा रही थी। प्रगति यात्रा समाप्त होने के करीब एक महीने के बाद अबतक फॉगिंग नहीं करायी गयी है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के बावजूद फॉगिंग नहीं कराए जाने से मुहल्ले के लोगों में रोष परपने लगा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के बाद नगर परिषद प्रशासन क ी ओर से विभिन्न मुहल्ले व वार्डो में फॉगिंग कराने क ी व्यवस्था है। लेकिन नगर परिषद क ी उदासीनता के कारण अबतक फॉगिंग नहीं कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फॉगिंग कराने से नाले, जलजमाव वाले स्थल सहित अन्य जगहों पर मच्छरों का लार्वा नष्ट हो जाता है, जिससे मच्छरों क ी संख्या सीमित रह जाती है। शहरवासी मुकेश कुमार, क ीर्तिनारायण यादव, नरेश कुमार आदि ने नप के ईओ से अविलंब विभिन्न वार्डो में फॉगिंग कराने क ी मांग क ी है। सोबित कुमार, मोहन कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। हालत यह है कि क्वायल आदि जलाने का भी मच्छरों पर कोई असर नहीं हो रहा है। मच्छरों के काटने के कारण चैन से सोना और बैठना मुश्किल हो गया है। नप के ईओ तान्या कुमार ने बताया कि फॉगिंग जल्द करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें