सर्दी खांसी व फीवर के आ रहे हैं मरीज
कुमारखंड में मौसम में बदलाव और ठंड बढ़ने से वायरल फीवर और सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र पर ऐसे मरीजों की अधिकता है। मंगलवार को ओपीडी में चिकित्सकों ने सौ से अधिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 25 Dec 2024 01:39 AM
कुमारखंड। मौसम में हो रहे बदलाव व ठंड धीरे धीरे बढ़ने के कारण वायरल फीवर के साथ-साथ सर्दी जुकाम के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। स्वास्थ्य केंद्र पर अधिकतर इसी तरह के बिमारी से ग्रसित मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को कुुुुमारखंड सीएचसी स्थित ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा अधिकतर वायरल फीवर और सर्दी जुकाम, शरीर में दर्द, फंगल के मरीज को देखे गए तथा समुचित दवाई एवं सलाह दी गई। ओपीडी में डाक्टर ने करीब एक सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य जांच की और दवा वितरण काउंटर पर सभी मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।