Inauguration of National Rural Theatre Festival 2025 in Madhyapara तीन दिवसीय इप्टा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsInauguration of National Rural Theatre Festival 2025 in Madhyapara

तीन दिवसीय इप्टा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मधेपरा में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। मुख्य आकर्षण लोक गायिका नेहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 15 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय इप्टा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मधेपरा। संवाद सूत्र शहर के राधा-कृष्ण संगम ट्रस्ट गौशाला परिसर में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के बैनर तले तीन दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव 2025 का शुभारंभ रविवार से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ इप्टा के जिला अध्यक्ष डॉ.नरेश कुमार, समाज सेवी चंदशेखर, विधान परिषद के पीआरओ अजित रंजन, इप्टा झारखंड के प्रदेश महासचिव फिरोज असरफ खां, भेलवा के मुखिया परमेश्वरी प्रसाद यादव, मानिकपुर के पूर्व सरपंच संजय यादव, विनीता भारती, डॉ.अशोक कुमार, भोला प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। झारखंड इप्टा के महासचिव ने फिरोज असरफ ने इप्टा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताता। कार्यक्रम का शुभारंभ किरण पब्लिक स्कूल और यूके इंटरनेशनल स्कूली बच्चों के समूह नृत्य से हुआ। कार्यक्रम में पटना इप्टा के कलाकारों ने तनवीर हसन और असगर वजाहत के निर्देशन में नाटक वीरगति की भव्य प्रस्तुति दी। बाहर से आए कलाकारों का कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र ने स्वागत किया। कटिहार इप्टा के कलाकारों ने मुकेश कुमार मोली के निर्देशन में सुंदर नामक नाटक की बेहतर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने देश के विकास पर कई लोक गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज यदुवंशी और धन्यवाद ज्ञापन तुर्वसु ने किया। मौके पर कार्यक्रम में आये अतिथियों ने जलियांवाला बाग कांड में शहीदों को श्रंद्धाञ्जली भी दी। मौके पर प्रीति यादव, राजेश राजू, झारखंड इप्टा शैलेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार, शंकर कुमार, डॉ.आरके पप्पू, डॉ.संजय,,मानव सिंह, डॉ. सुनील कुमार, अमन कुमार, डॉ. शिवम आर, ई. नवीन निषाद, चेतन आनंद,

इंदल कुमार, पूजा कुमारी, मनोज दास, मनोज दास, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।