Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsHigh Tension Wire Issue Resolved in Alamnagar Farmers Relieved

तार व जगह बदलने से बिजली की समस्या दूर

आलमनगर में फौरसाही मोड़ के पास जर्जर हाई टेंशन तार की समस्या का समाधान हो गया है। खेतों में झुके रहने वाले तारों के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। बिजली विभाग ने तारों को सड़क किनारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 21 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर एक संवाददाता आलमनगर-खुरहान सड़क में फौरसाही मोड़ के पास बिजली का हाई टेंशन तार और जगह बदलने से खतरनाक समस्या दूर हो गई। फौरसाही मोड़ के पास जर्जर हाई टेंशन तार खेतों में झुके रहने से किसानों को खेती-बाड़ी में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इतना हीं नहीं करीब 10 महीने पूर्व टूटे विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक किसान झूलस गया था। जहां खेती-बाड़ी के दौरान हमेशा जर्जर तार से खतरा की आशंका बनी रहती थी। जिसकी बार-बार हिंदुस्तान अख़बार में खबर को प्रमुखता से छापी जा रही थी। जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों में संज्ञान लेते हुए गंभीरता पूर्वक बिजली लाइन को खेत से स्थान परिवर्तन कर सड़क किनारे कर दिया और जर्जर तार को भी बदल दिया। जिससे किसानों की यह जटिल समस्या दूर हो गई। बिजली विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि फौरसाही मोड़ के पास की समस्या को दूर कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अन्य समस्या को भी गंभीरता से लेते हुए दूर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें