Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsGrand Sneh Milan Ceremony Celebrates Brahma Baba s 56th Death Anniversary with Themes of World Peace and Unity

समाज मे शांति व सदभावना के लिए राजयोग जरूरी: ब्रह्माकुमारी अर्चना दीदी

आलमनगर के ओम शांति भवन में शनिवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय द्वारा भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि पर विश्व शांति, सदभावना और भाईचारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 19 Jan 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on

आलमनगर एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित ओम शांति भवन में शनिवार को भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय आलमनगर के तत्वधान में विश्व शांति, सदभावना, भाईचारा व एकता के विषय पर समारोह आयोजित हुई। सार्वजनिक तौर पर आयोजित कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 56वें पुण्यतिथि के मौके पर उनके वैश्विक शांति, अमन और एकता हेतु की गयी त्याग, तप और सेवाओं की स्मृति पर आधारित रहा। मौके पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के स्थानीय सेवा केन्द्र प्रभारी अर्चना दीदी सहित अमरनाथ सिंह, गौरव कुमार सिंह, प्रेमनाथ ठाकुर, रोशन कुमार, अनीता देवी, सुनीता देवी, बीके रूपा बहन, बीके मुस्कान बहन आदि ने ब्रह्मा बाबा के चित्रों पर फूलमाला समर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सेवा केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अर्चना दीदी जी ने कहा कि उन्होंने राजयोग की विधि बताते हुए कहा कि मन-बुद्धि से परमात्मा को याद करना, गुणों का गुणगान करना, अपने आचरण को श्रेष्ठ बनाना, कर्मयोगी आदि बनना हीं राजयोग है। ब्रह्मा बाबा पिताश्री का दैहिक जन्म हैदराबाद सिंध में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनका शारीरिक नाम दादा लेखराज था। दादा लेखराज अपनी विशेष बौद्धिक प्रतिभा, व्यापारिक कुशलता, व्यवसायिक शिष्टता, अथक परिश्रम, श्रेष्ठ स्वभाव एवं जवाहरात की अचूक परख के बल पर सफल प्रसिद्ध ज्वहरी बने। बिपुल धन, संपत्ति औऱ मान प्रतिष्ठा पाकर भी उनके स्वभाव में नम्रता, मधुरता औऱ परोपकार के भावना बानी रही। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रलोभन के बस अपनी भक्ति, भावना और धार्मिक नियमों को नहीं छोड़ा। वे प्रभावशाली व्यक्तित्व और मधुर स्वभाव, राजकुलोचित व्यवहार, शिष्ठ मधुर स्वभाव और उज्जवल चरित्र के कारण उनका उच्च प्रतिष्ठा रहा। दादा लेखराज स्वभाव से हीं उदार चित और दानी थे। मौके ब्रह्मा भोजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

फोटो कैप्शन

5,6. आलमनगर के ओम शांति भवन में आयोजित ब्रम्हा बाबा के पुण्यतिथि में शामिल संस्था की दीदी व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें