Gangaur Festival Celebrated with Joy Women s Rituals for Prosperity and Longevity धूमधाम से मनाया गया गणगौर महोत्सव, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsGangaur Festival Celebrated with Joy Women s Rituals for Prosperity and Longevity

धूमधाम से मनाया गया गणगौर महोत्सव

गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिनों ने व्रत रखा और पति की लंबी उम्र की कामना की। अविवाहित युवतियों ने अच्छे वर की इच्छा की। यह पर्व 18 दिनों तक चलता है और मुख्यत: शिव-पार्वती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 2 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया गया गणगौर महोत्सव

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। गणगौर महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने व्रत रखा और गणगौर की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की। अविवाहित युवतियां भी अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत रखा। बताया गया कि गणगौर पर्व मारवाड़ी लड़किया और नव विवाहित महिलाएं मनाती है। यह पर्व होलिका दहन की सुबह से शुरू होता है और अठारह दिनों तक चलता है। यह चैत्र शुक्त पक्ष तृतीया को समाप्त होता है । इस दिन सभी सुहागिनें पूजा करती हैं। इसके बाद गोधूलि बेला में तालाब में प्रवाहित कर दिया जाता है । इस पर्व में भाइयों की भी भूमिका होती है। जिस लड़की के भाई नहीं होते वे अपना धर्म भाई बना कर बनोड़ा के सायं उसका तिलक करती है। इस में मुख्यत: शिव पार्वती जिनका एक नाम गौरा भी है। इनकी पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि गणगौर पूजन में कन्याएं और महिलाएं अपने लिए अखण्ड सौभाग्य, अपने पीहर और ससुराल की समृद्धि तथा गणगौर से प्रतिवर्ष फिर से आने का आग्रह करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।