Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsFour Students Arrested for Impersonation in Bihar Matric Exam

मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन एसडीएम ने चार मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार,बदले में दे रहा था परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन एसडीएम ने चार मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार,बदले में दे रहा था परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 23 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन एसडीएम ने चार मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार,बदले में दे रहा था परीक्षा

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली के अंग्रेजी बिषय के परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के बदले में परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई को एसडीएम एसजेड ने गिरफ्तार किया है।चारों मुन्ना भाई से पुछताछ में एसडीएम को बताया कि परीक्षा के पहले दिन से ही दूसरे के बदले बेखौफ परीक्षा दे रहे थे। चारों मुन्ना भाई को एसडीएम एसजेड हसन ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिहारीगंज परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इससे एक दिन पूर्व भी एसडीएम ने संदेह के आधार पर एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया था। वही देर से ही सही अनुमंडल प्रशासन की तीसरी आंखे से बच नहीं सके। बताया जाता है कि वर्ष 2000 ई. में जिस समय परीक्षा के दौरान काफी चोरी चलती थी उस समय इस तरह के मुन्ना भाई दूसरे के बदले परीक्षा देते देखे जाते थे। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आज के दौर में प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने में कोई कमी नहीं रखते हैं। फिर भी बेखौफ मुन्ना भाई दूसरे के बदले परीक्षा देने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करते हैं। फिर कैसे परीक्षा केंद्र पर तैनात जांच कर्मी को चकमा देकर मुन्ना भाई परीक्षा हॉल के अंदर घुसकर परीक्षा में शामिल हो जाते हैप्रशासन के नजर से कोई भी मुन्ना भाई बच नहीं सकते हैं।कुल मिलाकर मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शांति पूर्ण माहौल में शनिवार को परीक्षा संपन्न हो गई।पुलिस ने गिरफ्तार चारों मुन्ना भाई को समाचार लिखे जाने तक अग्रेत्तर कारवाई कर जेल भेजने की तैयारी में जूटी थी।

गिरफ्तार चारों मुन्ना भाई :

किशुन कुमार,रोल कोड- 43702 के रोल नं -2500007 के जगह पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के धुनहा बभनी गांव के अंग्रेज मंडल के पुत्र अंकुश कुमार,रोल कोड- 43702,रोल नं 2500146 पर प्रिंस कुमार के बदले जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के निरंजन कुमार के पुत्र नवनीत कुमार,रोल कोड 43702,रोल नं 2500028 पर गोविंद कुमार के जगह पर पूर्णियां जिले के पानकीपुर थाना क्षेत्र के नौलकखी गांव के सुदर्शन कुमार के पुत्र महात्मा कुमार और रोल कोड- 43702,रोल नं 2500068 पर आयुष राय के बदले जिले सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के महेशुवा गांव के श्याम किशोर यादव के पुत्र मनीष कुमार मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दे रहे थे. एसडीएम ने चारो मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर करने में कामयाब रहे.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें