मछबखरा जाने वाली सड़क टूटा

सदर प्रखंड के सकरपुरा से मछबखरा गांव की तरफ जाने वाली सड़क के टूटने से आम राहगीर परेशान है। करीब आधा दर्जन गांव को जोड़नेवाली सड़क के टूटने से हर दिन आवाजाही करने वाले लोगों को चार किलोमीटर अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 6 Nov 2020 11:51 PM
share Share

सदर प्रखंड के सकरपुरा से मछबखरा गांव की तरफ जाने वाली सड़क के टूटने से आम राहगीर परेशान है। करीब आधा दर्जन गांव को जोड़नेवाली सड़क के टूटने से हर दिन आवाजाही करने वाले लोगों को चार किलोमीटर अतिरिक्त घुमकर जाना पड़ता हैं।

बताया जा रहा है कि धुरगांव, बखरी, नरसिंहबाग, भदौल, बुधमा, गोढैला और मछबखरा गांव की ओर जानेवाले लोगों को सकरपुरा गांव होकर जाने में सुविधा होती है। इस रास्ते से जाने के दौरान समय की बचत के साथ-साथ चार किलोमीटर अतिरिक्त घुमने का चक्कर नहीं रहता है।

आंधी व भारी बारिश के दौरान पानी का दबाव बढ़ने के कारण पुलिया के बगल से कच्ची सड़क टूटकर बड़ गढ्डा बन गया है। टूटे हुए सड़क पर पानी जमा रहने से लोगों को आवाजाही तो दूर पानी पार कर किसी तरह जाना पड़ रहा है। हालांकि बाइक, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। ग्रामीणों ने सुविधा के लिए चचरी तो बनाया, लेकिन आवाजाही के दौरान लोगों की भीड़ बढ़ने से चचरी टूट गया। अब लोग बगल होकर या पानी होकर जाने को मजबूर है। सकरपुरा गांव के ग्रामीण लीलाकांत झा, विभाकर सिंह, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि सड़क टूटने पर पंचायत या प्रख्ंाड स्तर पर कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान नहीं लिया।

संज्ञान नहीं लेने के कारण ग्रामीण व राहगीर कष्ट झेलने को विवश है। मामले को लेकर बीडीओ आर्य गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सड़क मरम्मत की दिशा में ठोस कार्रवाई की जायेगी।

सकरपुरा गांव में सड़क टूटने से इस तरह पैदल जाते हैं लोग। फोटो: हिन्दुस्तान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें