Hindi Newsबिहार न्यूज़मधेपुराFire Destroys Grocery Store in Madhubani Loss Estimated Over 10 Lakhs

किराना व खाद दुकान में आग लगने से लाखों की हुई क्षति

श्रीनगर थाना क्षेत्र के इसराइन बेला पंचायत के मधुबनी में अज्ञात लोगों ने एक किराना और खाद बीज दुकान में आग लगा दी। आग से करीब दस लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मुखिया ने आरोप लगाया कि आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 23 Nov 2024 01:46 AM
share Share

कुमारखंड ,निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसराइन बेला पंचायत के मधुबनी में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने एक किराना व खाद बीज दुकान में आग लगा दी। जिससे करीब दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गए। इस संबंध में पीड़ित पंचायत के मुखिया राम अवतार ठाकुर के छोटे भाई पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि रात में करीब साढ़े नौ बजे के आसपास अचानक आग की लपटें देख कर वे और परिवार के अन्य लोग जो खाना खाने गए थे तथा आसपास के लोग दौड़े। तत्काल आग पर काबू पाने के लिए चापाकल व पंपसेट से पानी डाले जाने लगे। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक में दुकान में रखे किराना सामान, खाद बीज और नकद रुपए जो गल्ला में रखा था सब जल कर राख हो गए। उन्होंने बताया कि दुकान दरवाजे पर रोड़ किनारे ही है। जिस वक्त आग लगी वे सभी आंगन खाना खाने गए हुए थे। मुखिया राम अवतार ठाकुर ने बताया कि किसी ने जानबूझकर आग लगा दी है। उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब दस लाख रुपए से अधिक मूल्य का सामान और एक पोश मशीन जिसका पिन नंबर 5153 व पिन कोड 866624 है जल गए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में श्रीनगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की समुचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें