45 लोगों पर करायी एफआईआर दर्ज

गोगरी। एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरैया बथान स्थित आम के बगीचे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 May 2021 04:35 AM
share Share

गोगरी। एक संवाददाता

गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरैया बथान स्थित आम के बगीचे में टिकोला तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट करने के आरोप में पीडि़त युवक ने बुढ़ियाटारी मुश्कीपुर के 26 लोगों के खिलाफ गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

दर्ज प्राथमिकी में पीडि़त युवक गोरैया बथान के रहने वाले मो. मोकिम के पुत्र मो. साजिद ने मुश्कीपुर के बुढि़या टारी गांव के रहने वाले मो. कियामत, मो. नियामत, मो. एजाज, मो. निसार सहित 26 लोगों के खिलाफ गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को साजिद आम के बगीचे से गुजर रहा था कि विरोधी पक्षो के लोगों ने टिकोला तोड़ने की साजिश रचकर उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा।

मारपीट के दौरान हथियार दिखाकर हत्या करने की बार-बार धमकी देने का आरोप लगाया है। कुदाल से काट कर जान मारने की धमकी देने का आरोप के साथ साथ गले मे फंदा लगाकर हत्या करने की बात कही जा रही थी। युवक के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगो ने पहुंच कर युवक की जान बचायी।

वही दूसरे पक्ष के मो. कियामत ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि वे लोग बगीचे का फल खरीदकर पहरेदारी कर रहे थे मो. साजिद ने अपने कई लोगो के साथ हथियार के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दहशत फैलाकर बगीचे पर कब्जा करना चाह रहे थे। जिसके विरोध करने पर झूठा आरोप लगाया गया है। दूसरे पक्षों ने 19 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। गोगरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षांे के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें