बारिश में फॉल्ट, 4 घंटे बिजली बाधित
भारी बारिश और तेज हवा के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहरी क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति...
भारी बारिश और तेज हवा के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहरी क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहा।
बताया गया कि रविवार को करीब डेढ़ बजे दिन बारिश के साथ तेज हवा शुरू होने के कारण कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के आसपास बिजली पोल में लगे चार पिन इंसूलेटर पंक्चर हो गया। पिन इंसूलेटर पंक्चर होने के बाद बिजली आपूर्ति बंद हो गयी।बिजली आपूर्ति बंद होने से सरकरपुरा-बेतौना, धुरगांव, भदौल, बुधमा, नरसिंहबाग, बखरी, तुलसीबाड़ी, राजपुर, मलिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा।
बिजली आपूर्ति ठप रहने से बिजली आधारित कारोबार और घरेलु उद्योग का काम प्रभावित रहा। आपूर्ति बाधित होने के बार बिजली विभाग के कर्मियों ने पोल- टू-पोल सर्वे कर फॉल्ट का पता लगाया। सर्वे के दौरान पाया गया कि मेडिकल कॉलेज के पास न्यू लाइन में फॉल्ट है। बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि फॉल्ट को दूर कर लाइन को चालू कर दिया जायेगा।
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि दूसरे लाइन से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।