Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsFatal Motorcycle Accident on State Highway 91 One Dead Two Injured

दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक की मौत

बिहारीगंज में स्टेट हाइवे 91 पर लक्ष्मीपुर स्कूल के पास शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो इंटर के छात्रों को गंभीर चोटें आईं। तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ने से यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 18 Jan 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि स्टेट हाइवे 91 पर पड़रिया पंचायत के लक्ष्मीपुर स्कूल के पास शुक्रवार को दिन के करीब डेढ़ बजे दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य बाइक पर सवार इंटर के दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों छात्रों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों बाइकों के बीच आमने- सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन युवकों को सीएचसी पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की सीएचसी पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान कुमारखंड के रौता वार्ड 12 निवासी अरुण साह के पुत्र गुलशन कुमार (24) के रूप में की गयी। मृतक अपने बहनोई संजीव साह के यहां पड़रिया जा रहा था। जबकि दूसरी बाइक पर सवार मोहनपुर पंचायत के गंगौरा वार्ड पांच निवासी छोटेलाल मंडल का पुत्र नीलेश कुमार (18)

और देव नारायण मंडल का पुत्र स्वदेश कुमार (19)

बारहवीं के छात्र हैं। दोनों प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर लौट रहे थे। दुर्घटना में घायल हुए दोनों युवक चचेरा भाई हैं।

सीएचसी प्रभारी डॉ. समीर कुमार दास ने बताया सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की सीएचसी पहुंचने से पहले मौत हो गयी थी। घायल हुए दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि मृतक गुलशन के शव कोपोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायल हुए दोनों युवकों को परिजन बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले गए हैं।

फोटो 23: सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों को बिहारीगंज सीएचसी से एम्बुलेंस से हायर सेंटर ले जाते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें