Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsExpired Medicines Burned at Chausa Community Health Center Raises Concerns

आग लगाकर जला दी गयी एक्सपायरी दवा

चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवा को जलाने का मामला सामने आया है। मरीजों को दवा नहीं दी जा रही है, जबकि एक्सपायरी दवा को चुपके से जलाया गया। प्रशासन ने मामले की जांच कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 19 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
आग लगाकर जला दी गयी एक्सपायरी दवा

आग लगाकर जला दी गयी एक्सपायरी दवा चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलायी गयी दवा

सीएचसी में मरीजों को नियमित रूप से दवा नहीं देने का आरोप

(मामला)

चौसा, निज संवाददाता।

स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है। यह बात अलग है कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन चौसा प्रखंड में इसका लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यहां न तो अस्पताल में मरीजों का सही इलाज हो पाता है और न ही जरूरी दवा उपलब्ध करायी जाती है। कराड़ों रुपए की दवा खरीद किए जाने के बाद भी गरीब मरीजों को खुले बाजार से दवा खरीदने की विवशता होती है। हैरान करने वाली बात है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को दवा उपलब्ध कराने में आनाकानी की जाती है, लेकिन वही दवा जब एक्सपायरी हो जाती है तो चुपके से जला दिया जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा के आपातकालीन कक्ष के पीछे बने स्वास्थ्य कर्मियों ने पुरानी आवास भवन के पीछे गड्ढे में खुलेआम दवा जलायर गयी। इस बात की जानकारी जब कुछ लोगों को मिली तो जल रहे दवा का वीडियो बनाया। हालांकि मीडिया कर्मियों के आने की भनक लगते ही आधे से अधिक अधजली दवा को हटा दिया गया। लेकिन दवा का अवशेष करीब डेढ़ घंटे तक जलता रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ही कुछ कर्मियों ने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार दवा की तिथि एक्सपायर हो जाने पर उसे जलाया नहीं जाएगा, बल्कि पीएचसी स्तर पर बनी रोगी कल्याण समिति से निर्णय लेकर उसे बायो मेडिकल वेस्टेज वाले संग्रहक को देना है। यह भी बताया कि प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक रिपोर्ट कर दवा वापस किये जाने का नियम है। जानकारी हो कि दवा जलने वाले स्थान के आसपास आयरन व फोलिक एसिड की बोतल पायी गयी। इसकी एक्सपायरी तिथि मई 2026 अंकित था।

सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवा जलाने के मामले की जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फोटो:::::::::::चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग में जलायी जा रही एक्सपायरी दवा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें