बैलगड़ी से गिरकर वृद्ध हुआ घायल, किया भर्ती
परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट स्थित श्रीरामपुर ठूठी गांव के
परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट स्थित श्रीरामपुर ठूठी गांव के पास बैलगाड़ी से गिरकर एक वृद्ध घायल हो गया। घायल बृद्ध श्रीरामपुर ठुठी गांव निवासी स्व. रामभरोसा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र ढीबो सिंह उर्फ़ शंभू सिंह बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध ढीबो सिंह बैलगाड़ी पर सवार होकर बहियार जा रहा था। इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गईI मौक़े पर वे बैलगाड़ी से निचे गिर गया I गंभीर अवस्था में परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया I प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया I इधर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश ने बताया की प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।