घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
मधेपुरा के सिसवा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति उपेंद्र ऋषिदेव की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय वह मुरहो हटिया से अपने घर लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें कई अस्पतालों में...

मधेपुरा, संवाद सूत्र। भर्राही ओपी क्षेत्र के मुरहो और मधुबन पंचायत के सिसवा गांव मधुबन मुरहो सड़क पर बाइक की चपेट में आने से घायल एक वृद्ध व्यक्ति की मौत सोमवार की रात एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गई। बताया गया कि मधुबन पंचायत के गम्हरिया वार्ड सात निवासी उपेंद्र ऋषिदेव मुरहो हटिया से 26 मार्च को अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान मधुबन से मुरहो की जा रहे एक बाइक सवार युवक ने ठोकर मारकर फरार हो गया। इधर जख्मी उपेंद्र ऋषिदेव(55) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने उपेंद्र ऋषिदेव सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से भी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मधुबन गांव निवासी व समाजसेवी बुच्चो मुखिया ने बताया कि गंभीर स्थिति देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के बाद घायल उपेंद्र को सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान सोमवार की रात उपेंद्र ऋषिदेव की मौत हो गई। उपेंद्र ऋषिदेव की मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि उपेंद्र ऋषिदेव के साथ दुर्घटना की जानकारी होने पर मुखिया संघ से अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने एम्बुलेंस से सहरसा लेकर निजी अस्पताल ले गए। उंन्होने काफी सहयोग किया। मंगलवार को भर्राही ओपी पुलिस के सहयोग से शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। फिर शव परिजनों को शौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।