चिकित्सा पदाधिकारी की पुण्यतिथि पर समारोह
आलमनगर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू की 15वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। समारोह में शामिल लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड...
आलमनगर एक संवाददाता। चिकित्सा पदाधिकारी ड्योढ़ी के डॉ. अमरेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सोना बाबू की 15वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। पुण्यतिथि समारोह में शामिल लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। राजमहल बैंक्वेट्स हॉल में आयोजित पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की। संचालन निर्भय सिंह और चितरंजन सिंह ने किया। समारोह में डॉ. रजनीश रंजन ने कहा कि सोना बाबू अपने कुशल कार्यशैली से चिकित्सा जगत हीं नहीं सामाजिक और राजनैतिक पटल पर अमीट छाप छोड़ गए। बिहारीगंज विधायक निरंजन प्रसाद मेहता ने कहा कि सोना बाबू का हमेशा समाज के प्रति समर्पण का भाव यादगार बना रहेगा। समारोह में शामिल लोगों ने सोना बाबू के पुत्र मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह से उनके यादों में एक अस्पताल निर्माण कराने की बात रखी। समारोह में चंद्रकांता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके रमण, विश्वविद्यालय प्राध्यापक व भाजपा नेता डॉ. अमोल राय, सेना के पूर्व पदाधिकारी एमपी सिंह, अशोक कुमार मेहता, डॉ. अरविंद कुमार अकेला, केशर सिंह, चंदन सिंह, इं. नवीन कुमार निषाद, कुंदन कुमार सिंह, रजनीश कुमार बबलू सहित अन्य लोग शामिल रहे।
फोटो कैप्शन
1,2. आलमनगर में सोमवार को आयोजित पुण्यतिथि समारोह में शामिल शिक्षाविद, विभिन्न दलों ने नेता व कार्यकर्ता
3,4. आलमनगर में सोमवार को आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते अतिथि व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।