Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsDistrict Fertilizer Monitoring Committee Meeting Ensuring Urea Availability for Rabi 2024-25

प्रत्येक दिन उर्वरक दुकानों की करें जांच: जिलाधिकारी

मधेपुरा में न्यू एनआईसी में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। डीएम तरनजोत सिंह ने निर्देश दिए कि निदेशालय से शीघ्र यूरिया उपलब्ध कराया जाए ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। विधायक प्रतिनिधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक दिन उर्वरक दुकानों की करें जांच: जिलाधिकारी

मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर के मुख्यालय स्थित न्यू एनआईसी, मिटिंग हॉल में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक क ी अध्यक्षता डीएम तरनजोत सिंह ने किया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रीतेश रंजन ने बताया कि रबी 2024-25 में विभिन्न फसलों के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया है। जिले में निदेशालय से प्राप्त यूरिया आवंटन लक्ष्य के अनुसार विभिन्न कम्पनियों के द्वारा आपूर्ति नहीं की गई है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि निदेशालय से शीघ्र यूरिया उपलब्ध कराने के लिए डीएओ अपने स्तर से निदेशालय को पत्राचार करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। डीएओ ने बताया की उर्वरक निरीक्षक और क्यूआर टीम द्वारा उर्वरक कालाबाजारी, रि-पैकिंग, पीओएस सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। फरवरी महीने में कुल 48 प्रतिष्ठानों क ी जांच क ी जा चुक ी है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उर्वरक निरीक्षक अपने पंचायत व प्रखंड स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का प्रत्येक दिन निरीक्षण करें। साथ ही छापेमारी की संख्या बढ़ाने एवं उर्वरक की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन का निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त उर्वरक से संबंधित शिकायतों का पंजी संधारित करते हुए शिकायतों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मणि मंडल ने कहा कि विगत खरीफ-2024 के अनुरूप ही वर्तमान रबी-2024 में उर्वरक उपलब्ध कराने क ी मांग क ी, ताकि ससमय किसानों को उर्वरक मिल सके। साथ ही किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक एवं अन्य क्षेत्रीय क र्मियों के माध्यम से ग्राम-पंचायत स्तर पर नैनो यूरिया- डीएपी के उपयोग केलिए किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें