Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsDead body of a youth found in a pit

गड्ढे में मिला युवक का शव

टेंगराहा गांव के वार्ड आठ में एक युवक का शव मिलने से लोग दहशत में हैं। बुधवार की रात करीब नौ बजे संतोष यादव (40) का शव गांव में ही मृतक के घर से दो सौ मीटर दक्षिण भतनी से मधेली जानेवाली पक्की सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 8 Oct 2020 11:53 PM
share Share
Follow Us on

टेंगराहा गांव के वार्ड आठ में एक युवक का शव मिलने से लोग दहशत में हैं। बुधवार की रात करीब नौ बजे संतोष यादव (40) का शव गांव में ही मृतक के घर से दो सौ मीटर दक्षिण भतनी से मधेली जानेवाली पक्की सड़क के किनारे पानी भरे गड्डे में मिला। मृतक की बाइक सड़क पर पड़ा था। सूचना पर मृतक के परिजन रात में ही शव अपने घर ले गए। गुरुवार को सुबह सीओ जयप्रकाश राय, भतनी ओपी प्रभारी रमेश कुमार मृतक के आवास पर पहुंच कर पूछ ताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन घटना के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही समुचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें