बिना एप्रोच के हाई लेबल पुल बना खतरनाक
आलमनगर में निर्माणाधीन पुल के आधा-अधूरा रहने से वाहन चालकों के लिए आवाजाही खतरनाक हो गई है। एप्रोच पथ निर्माण में लापरवाही और जर्जर पुलों की स्थिति ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा कर दी है।...
आलमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड में निर्माणाधीन पुल आधा- अधूरा रहने और कुछ जगहों पर पुराने पुल की स्थिति जर्जर होने के कारण वाहन चालकों के लिए आवाजाही करना खतरनाक हो गया है। पुल का निर्माण होने के बाद एप्रोच पथ निर्माण के प्रति विभागीय अधिकारी उदासीन हैं। वहीं जर्जर पुलों का दुरुस्त करने के प्रति भी गंभीरता नहीं दिख रही है। आलमनगर-कड़ामा पीडब्लूडी रोड स्थित भागीपुर ड्रेनेज पर करीब चार करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण निगम द्वारा साल 2021 में तीन स्पेन का हाई लेवल पुल का निर्माण कार्य शुरु कराया गया। पुल का निर्माण कार्य अवधि 2022 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद पुल निर्माण की समय सीमा बढ़ायी गयी। अब हालत यह है कि पुल का निर्माण हो गया लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनाया जा सका है। निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्सन से आवाजाही करना खतरनाक हो गया है। डायवर्सन की स्थिति जर्जर हो चुकी है। डायर्सन निर्माण के प्रति उदासीनता स्थानीय लोगों में भी नाराजगी व्याप्त है। पीडब्लूडी रोड स्थित लदमा नहर पर भी करीब छह दशक पूर्व छोटा पुल बनाया गया था। पुल पर रेलिंग नहीं रहने से आवाजाही के दौरान हादसा होने का डर बना रहता है। पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता शिवजी सिंह ने बताया कि मिट्टी के अभाव में एप्रोच बनने में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक नए पुल से आवाजाही को सुचारू कर लिया जाएगा।
फोटो कैप्शन
1,2. आलमनगर-कड़ामा पीडब्लूडी रोड स्थित भागीपुर ड्राइनेस पर बना एप्रोच विहीन पुल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।